बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक्टिंग के अलावा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जब भी मौका पड़े तो वह मस्ती करने से नहीं चूकती हैं। उनका यही अंदाज एक बाद फिर सामने आया जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अनुष्का लिस्बन की सड़कों पर बेधड़क नाचती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह अपने एक साथी के साथ खुली सड़क पर भीड़ के बीच नाच रही हैं। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक सेलिब्रिटी होने के बावजूद खुलेआम इतनी आजादी से घूमने और मस्ती करने को लेकर वह कितनी खुश हैं। अनुष्का ने वीडियो के साथ लिखा है Live music on Lisbon streets , making most of it #Lisbon #OffDay #DontMissTheOpportunityTobeFree. यानि अनुष्का का साफ कहना है कि लिस्बन में ऑफ के दिन आजाद रहने का मौका मिलना अपने आप में मजेदार है।
बता दें कि अनुष्का जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में 28 तारीख को रिलीज होगी। फिल्म में अनुष्का के साथ रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और फवाद खान भी होंगे। फिल्ममेकर करण जौहर निर्देशित यह फिल्म लंबे वक्त बात कोई ऐसी फिल्म है जिसकी स्क्रिप्ट लिखने के साथ ही प्रोडक्शन और डायरेक्शन भी करण ने खुद किया है। इससे पहले करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ऐसा किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर, निर्देशित फिल्म शिवाय के साथ ही रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर के अलावा अनुष्का और ऐश्वर्या लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक लव ट्राएंगल स्टोरी है।