सोशल मीडिया पर इन दिनों अनुष्का शर्मा की हमशक्ल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अनुष्का की डुप्लीकेट जूलिया माइकल्स एक इंटरनेशनल संसेशनल सिंगर हैं। ऐसे में अनुष्का और जूलिया ने ट्विटर पर आपस में थोड़ी चैट भी की। 5 फरवरी को जूलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से अनुष्का को ‘हाई’ लिखा। जूलिया ने अनुष्का को टैग करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, ‘हाई अनुष्का हम दोनों ट्विंस लगते हैं। लोल।’ तभी अनष्का ने इस ट्वीट को नोटिस किया और देखते ही रिप्लाई किया- ‘OMG सच में..।’
इसके बाद जूलिया ने अनुष्का को फनी अंदाज में कहा कि वह एक दिन के लिए उनसे अपनी लाइफ एक्सचेंज कर लें। बता दें, अनुष्का शर्मा विराट कोहल की पत्नी हैं। आए दिन अनुष्का विराट एक दूसरे के साथ एंजॉय करते नजर आते हैं। अनुष्का-विराट की शादी बॉलीवुड की सबसे मशहूर शादियों में से एक है। अनुष्का विराट ने इटली में शादी शाही रचाई थी। सब्यसाची का लहंगा पहने अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर अनुष्का की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुईं।
ऐसे में हर कोई यही कहता नजर आया कि शादी हो तो अनुष्का-विराट जैसी। इसी कड़ी में अनुष्का की हमशक्ल जूलिया ने भी मजाक के साथ साथ मंशा रखी कि वह अनुष्का की जिंदगी का एक दिन जीना चाहती हैं।
जूलिया के इस ट्वीट के बाद विरुष्का फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स सामने आने लगे। ऐसे में फैन्स ने पोस्ट के जरिए हंसी मजाक करना शुरू कर दिया। एक फैन ने विराट की तस्वीर शेयर करते हुए फनी एक्सप्रेशन के साथ लिखा- ‘ आर यू श्योर?’