बॉलीवुड की ‘पीके गर्ल’ अनुष्का शर्मा ने थोड़ी देर कर दी लेकिन आज अपना प्यार कबूल कर लिया। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा का नाम हमेशा जुड़ता रहा है। जब भी अनुष्का से इस संबंध में कोई प्रशन किया जाता वह चुपचाप बात को नज़रअंदाज़ कर दिया करती।

आज देर से ही सही पर अनुष्का ने कबूल तो किया कि ‘हां वह विराट कोहली से प्यार करती हैं।’ दोनों के बीच बेहद प्यार है तभी तो दोनों अपने बीज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर एक दीसरे के साथ समय बिताते पकड़े जाते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने यह साफतौर पर कहा है कि वह इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को डेट कर रही हैं।

 

सूत्रों की मानें तो अनुष्का शर्मा ने यह साफतौर पर कहा है कि वह इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को डेट कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने कहा है, ‘मैं इस बारे में बात इसलिए नहीं करती आई हूं क्योंकि अगर कोई आपसे खुलेआम अपने प्यार का इजहार करता है तो आप उससे सवाल पर सवाल करते जाएंगे, जिससे पता चलता है कि आपकी निजी जिंदगी का सम्मान नहीं किया जा रहा।’

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा करेंगे खुल्लमखुल्ला प्यार

अनुष्का शर्मा का यूं खुलेआम अपने प्यार का इज़हार कर देना वाकई काबिले तारीफ है, क्योंकि बॉलीवुड में कोई भी अभिनेता जल्दी अपने प्यार को कबूल करने से हमेशा कतराता है। अब इस तरह प्यार का ऐलान कर क्या अनुष्का और विराट अपने प्यार को और आगे ले जाने की सोच रहे हैं, नहीं समझे आप…यहां बात शादी की हो रही है। सब कुछ ठीक रहा तो यह कहना गलत नहीं होगी कि जल्द ही यह खूबसूरत जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंध सकता है।

विराट कोहली ने किया अनुष्का शर्मा को ‘किस’

इन दिनों जहां विराट कोहली ‘वर्ल्ड कप’ में व्यस्त हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘NH 10’ को लेकर काफी बीज़ी हैं।