फिल्मकार अनुराग कश्यप ऑस्ट्रेलिया में छात्रों और सिनेप्रेमियों को सेंसरशिप पर एक मास्टर क्लास देंगे। कश्यप ने हाल ही में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से लंबी लड़ाई लड़कर जीत हासिल की थी। मास्टर क्लास का आयोजन मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में किया जाएगा। फिल्म महोत्सव मेलबर्न में 11 अगस्त से शुरू होगा और इसमें ऋषि कपूर, फवाद खान, रिचा चड्ढा और राधिका आप्टे जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल होंगे। कश्यप ने एक बयान में कहा, ‘मैं अपने विचार रख सकता हूं और इस बारे में बात कर सकता हूं कि आज के इंटरनेट युग में सेंसरशिप कितना व्यर्थ है। मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मैं पहली बार वहां जा रहा हूं। मैं छात्रों से बातचीत करने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।’
बता दें, अनुराग कश्यप को कई बार सेंसर बोर्ड के साथ जूझना पड़ा है। हालही में आई उनकी मूवी उड़ता पंजाब को लेकर भी उन्होंने सेंसर बोर्ड के साथ लंबी जंग लड़ी थी। इसके बाद उन्होंने यह जंग होईकोर्ट में जाकर जीती। सेंसर बोर्ड मूवी में कई सारे सीन कटवाना चाहता था। यहां तक की मूवी की नाम से पंजाब शब्द भी हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन होईकोर्ट ने मूवी को केवल एक कट के साथ रिलीज करने की हरी झंडी दिखा दी थी। इसके बाद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
Read Also: पापा अनुराग कश्यप संग न्यूयार्क में छुट्टियां मना रही हैं बेटी आलिया, शेयर कीं PHOTOS
इससे पहले साल 2009 में अनुराग कश्यप की मूवी गुलाल को रिलीज की मंजूरी देने से सेंसर बोर्ड ने मना कर दिया था। लेकिन बाद में मूवी में चार कट लगाए जाने और ए सर्टिफिकेट देने के बाद रिलीज किया गया था। ब्लैक फ्राइडे को सेंसर बोर्ड ने भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद सुप्रिम कोर्ट ने तीन साल बाद इसे रिलीज करने की मंजूरी दी थी।
