बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुराग कश्यप अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। 12 मई को लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कई पहलुओं पर बातें कहीं। इसके साथ ही 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के ऐलान भी किया। जिसके बाद अनुराग कश्यप ने ट्वीट करके लिखा, ‘जो 15 लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुंचे उन्हीं को जोड़ जोड़ के यह पैकिज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे,पिछले छह सालों से।अब यह पैकिज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी ।अंग्रेजों के लिए।’
जो १५ लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे उन्ही को जोड़ जोड़ के यह पैकिज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे,पिछले छह सालों से।अब यह पैकिज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी ।अंग्रेजों के लिए Visionary ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 12, 2020
इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में पीएम पर निशाना साधते हुए अनुराग ने लिखा, ‘लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु – आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं।’ गौरतलब है कि इससे पहले पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि, आज हमारे पास सामर्थ्य है, हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है और हम सबसे अच्छा उत्पाद बनाएंगे। अपनी गुणवत्ता और बेहतर करेंगे। सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे। इस पर भी अनुराग कश्यप ने चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘बस पैसे नहीं हैं। खर्च हो गए ..।’
लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु – आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 12, 2020
पीएम मोदी पर इस तंजभरे ट्वीट को लेकर अनुराग एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ ढंग का कटाक्ष करने को मिला नहीं तो १५ लाख वाले फेक न्यूज़ पे लौट गए? जिन्होंने उन्हें वोट दिया उन्हें इतनी दिक्कत नहीं जितनी तुम्हें परेशानी हो रही है.. ठीक वैसे ही, जिन्होंने PMCares पे पैसे दिए उन्हें इतनी दिक्कत नहीं जितनी तुम्हारे जैसे लोगों को हो रही..’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ये लोग 15 लाख रुपये जैसी फेक न्यूज के बहाने झूठी बातें फैलाने आ जाते हैं।
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री के किये गए किसी ऐलान को लेकर अपनी असहमति जताई है, वो इससे पहले भी लॉकडाउन को लेकर पीए मोदी पर निशाना साध चुके हैं। जब पीएम ने लॉकडाउन की घोषणा की थी उस वक्त अनुराग ने ट्वीट किया था कि हमेशा रात में आठ बजे आकर बोलते हैं बाकी लोगों के बारे में कुछ नहीं सोचते हैं।