आलिया कश्यप ने अपने पिता के साथ बनाए गए वीडियोज पर मिली आपत्तिजनक प्रतिक्रिया का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि सेक्स, प्रेग्नेंसी, ड्रग्स पर उनकी बातचीत से जिन लोगों को आपत्ति थी उन्होंने उन्हें खूब नफरत भरे कमेंट्स भेजे हैं। आलिया को ऐसे मैसेजेस मिले हैं जिनमें उनसे कहा गया है कि उन्हें अपने पिता से ऐसी बातचीत करने पर शर्म आनी चाहिए।
आलिया कश्यप ने पिछले महीने ही अनुराग कश्यप के साथ एक वीडियो शूट किया था जिसमें वो अपने फैंस द्वारा भेजे गए अजीब सवाल पिता से पूछती नज़र आई थीं। आलिया ने वीडियो में अपने पिता से प्री-मैरिटल सेक्स सवाल पूछा था। उन्होंने यह भी पूछा था कि वो कैसे रिएक्ट करेंगे अगर कोई उन्हें कहे कि उनकी बेटी प्रेग्नेंट है।
आलिया के इस वीडियो पर उन्हें कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किया गया जिसके बारे में आलिया ने अब बताया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसे बहुत से मैसेजेस मिले हैं जिनमें लोग कह रहे हैं कि इतने प्रोग्रेसिव पैरेंट को देखना बहुत अच्छा रहा। लोग अपने माता पिता से खुलकर बात करने में झिझकते हैं और हमारे जरिए वो इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं।’
वहीं आलिया ने बताया कि इसका एक दूसरा पक्ष भी है जहां उन्हें ताने सुनने पड़े। उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने पिता के साथ जो वीडियो बनाया इसके कमेंट्स देखिए…मुझे नहीं पता कैसे लोग मेरे चैनल पर आ गए…नफरत से भरे हुए। क्योंकि मैंने सेक्स, प्रेग्नेंसी, ड्रग्स पर वीडियो बनाया… उनका कहना था अपने पिता से तुम ऐसी बातें कैसे कर सकती हो? तुम्हें शर्म आनी चाहिए।’
आलिया और अनुराग कश्यप के बीच पिता-बेटी का रिश्ता बेहद ही प्यारा है। अनुराग कश्यप जब कुछ महीनों पहले अस्पताल से लौटे थे तब उनकी पहली तस्वीर आलिया ने शेयर की थी और उस दौरान उन्होंने अपने पिता का पूरा ख्याल रखा था।
पिछले साल अनुराग कश्यप पर लगे मी टू के आरोपों पर भी आलिया ने बात की थी। उन्होंने उस दौरान कहा था, ‘इसने मुझे बहुत परेशान किया। उन्हें गलत कहा गया जिससे मुझे काफी दुख हुआ। लोग सोचते हैं, वो अच्छे आदमी नहीं हैं लेकिन मेरे करीब जो भी है, आप उनसे पूछिए, वो बताएंगे कि वो सबसे अच्छे इंसान हैं।’