क्वीन, मसान और उड़ता पंजाब जैसी शानदार फिल्में बॉलीवुड को देने वाली कंपनी फैंटम अब बंद हो गई है। 7 साल की पार्टनरशिप के बाद फैंटम फिल्म्स के चार पार्टनर विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना ने कंपनी को बंद करने का फैसला किया है। इस कंपनी ने क्वीन, लुटेरा, मसान और उड़ता पंजाब जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की है।
माना जा रहा है कि विकास बहल पर एक महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद कंपनी के अंदर काफी परेशानियां चल रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद चारों लोगों में इगो प्रॉब्लम शुरू हो गई थी। हाल ही में अनुराग ने ये भी कहा था कि वे विकास बहल के साथ कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं और एक ही कंपनी में होने के बावजूद वे अलग-अलग काम करते हैं। इस कमेंट के बाद चारों पार्टनर्स ने कंपनी को बंद करने का फैसला कर लिया है। हालांकि ये चारों पार्टनर्स रिलायंस पार्टनरशिप के साथ व्यक्तिगत तौर पर काम करते रहेंगे। यही वजह है कि सेक्रेड गेम्स वेबसीरीज और सुपर 30 जैसी फिल्म का कार्य चलता रहेगा।
विक्रमादित्य मोटवानी ने एक ट्वीट के ज़रिए इसकी घोषणा की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘विकास, मधु, अनुराग और मैंने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप खत्म कर अपने-अपने रास्तों पर जाने का फैसला किया है। अभी तक की यह पार्टनरशिप काफी शानदार और क्रेज़ी रही। ये मेरे तीन पार्टनर मेरी फैमिली की तरह रहे हैं, जिन्होंने हर वक्त मेरा साथ दिया। 7 सालों तक एक-दूसरे का सपॉर्ट किया। मैं उन्हें ज़्यादा कुछ नहीं बल्कि उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि जब आगे अच्छा वक्त आएगा तब हमारे रास्ते ज़रूर एक-दूसरे से टकराएंगे।’
— Vikramaditya Motwane (@VikramMotwane) October 5, 2018
अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट किया और लिखा, ‘फैंटम एक सपना था, एक बहुत सुंदर सपना और हर सपने का अंत होता है। हमने अपना बेस्ट दिया। हम सफल भी हुए और फेल भी, लेकिन हम इससे मजबूती से उबरेंगे और अपने-अपने रास्तों पर चलकर सपने पूरे करेंगे। हम एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।’ गौरतलब है कि हाल ही में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल की फिल्म मनमर्जियां हाल ही में रिलीज़ हुई थी।