500 और 1000 नोटों के बैन को लेकर अनुराग कश्यप ने पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की। गौरतलब है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फिल्में करने पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े विवादों के दौरान प्रधानमंत्री को ट्वीट करने वाले अनुराग कश्यप ने भी उनके इस कदम का स्वागत किया है। कश्यप ने लिखा, ‘‘मैंने किसी भी नेता की ओर से अब तक इतना साहसी कदम नहीं देखा। इससे दिल को बहुत दर्द होगा लेकिन वाह-वाह। काले धन को निष्क्रिय बना देने का शानदार तरीका।’ प्रधानमंत्री ने सूफी गायक कैलाश खेर के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘भ्रष्ट कामों और काले धन को मिटाया जाना जरूरी है, तभी हम तरक्की की नई ऊचांइयां छुएंगे। ’ कैलाश खेर ने लिखा था, ‘‘मानवता के इतिहास में यह ऐतिहासिक दिन है। हमारा देश भारत जल्दी ही विकसित देशों के समकक्ष होगा। नरेंद्र मोदी, ईश्वर आप पर कृपा करें।’ फिल्मकार करण जौहर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह वास्तव में एक मास्टरस्ट्रोक जैसा कदम है, जिसे नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम के बाहर तक पहुंचाया है।’
[jwplayer GuQr3Yyw]
Ballsiest move I have ever seen from any leader.. It will cause a lot of heart ache but Kudos..Super way to make the black money redundant
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) November 8, 2016
करण जौहर का शुक्रिया अदा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शुक्रिया करण जौहर, हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए एक ऐसा भारत बनाना है, जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो। हैशटैग इंडिया फाइट्स करप्शन।’ फिल्म अभिनेता नागार्जुन ने प्रधानमंत्री को बधाई दी कि उन्होंने करदाताओं को पुरस्कृत किया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह कदम भ्रष्टाचार, कालेधन और जाली मुद्रा गिरोहों पर रोक लगाएगा, जो हमारी प्रगति को धीमा करते हैं।’