Anupamaa spoiler: मशहूर टेलीविजन शो अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक से शो के फैंस निराश हैं। हाल ही के एक एपिसोड में, अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी अनुपमा से तलाक मांग लेता है। अनुपमा के फैंस इस बात से काफी दुखी और गुस्सा हो गए हैं। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो अनुज कपाड़िया का समर्थन कर रहे हैं। दरअसल अनुज ने बेटी की कस्टडी खो दी है और इसके लिए अनुपमा को दोषी ठहराया है। वहीं अनुपमा के एक्स ससुरालवालों ने आग में घी डालने का काम किया।

MaAn को अलग होता देख फैंस निराश हो गए, और ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वनराज और अनुज कपाड़िया में क्या फर्क बचा फिर? वहीं एक यूजर ने लिखा कि 26 साल का प्यार क्या बस टाइमपास था?

एक यूजर का कहना है कि इस सेपरेशन से टीआरपी गिरेगी।

कुछ लोगों ने अनुपमा को नसीहत दी है कि वो प्यार का चक्कर छोड़े और अपने करियर पर मेहनत करे और अपनी पहचान बनाए, जिससे दोनों पतियों को पछतावा हो।

वहीं कुछ लोगों ने अनुज पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि खुद का बच्चा भी चला जाए तब भी लोग ऐसे बिहैव नहीं करते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि माया का प्लान आखिरकार काम कर गया है।

अनुपमा स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है। शो में अनुपमा का रोल रूपाली गांगुली निभाती हैं वहीं अनुज कपाड़िया के रोल में गौरव खन्ना नजर आते हैं।