शो अनुपमा में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अनुपमा के घऱ में पता चल गया है कि वनराज घर से बाहर क्या गुल खिला रहा है। वनराज और काव्या के रिलेशनशिप की पोल किजल की मां ने खोल दी है। अनुपमा हालांकि सब जानती थी कि उसका पकि उसकी पीठ के पीछे क्या कर रहा है और परिवार को धोखा दे रहा है। लेकिन बापूजी की सेहत का खयाल रखते हुए वह इस सच्चाई से खुद लड़ रही थी। बेटा समर अनुपमा के सपोर्ट में पहले से ही था, जिस बात का गुस्सा वनराज को है।
अब इधर, किंजल की मां नहीं चाहती कि किंजल की शादी उस परिवार में हो। ऐसे में वह परिवार के सामने तब वनराज की पोल खोल देती है जब वनराज अपनी गर्लफ्रेंड काव्या का जन्मदिन मना रहा होता है। ये देख कर बापूजी गुस्से में आ जाते हैं और मां भी शर्मिंदा हो जाती है। अनुपमा को तो सब पता होता ही है, ऐसे में किंजल की मां आकर अनुपमा को कहती है कि -अपने पति के हाल देखलो। लेकिन अनुपमा किंजल की मां से सख्त रवैये से कहती है कि ये दिखाने के लिए आपने हमें बुलाया, जबकि आपको पता था कि बापूजी की तबीयत बहुत खराब है।
किंजल की मां का मुंह छोटा सा हो जाता है। वह कहती है कि बड़ा अजीब परिवार है। अब इधरकिंजल अपनी मां पर गुस्सा उतारती है औऱ कहती है कि उसने ऐसा क्यों किया। किंजल की मां कहती है कि कुछ भी हो जाए वह उस घर मेंकिंजल की शादी नहीं होने देगी। किंजल ये बात सुन क र बहुत बहुत रोती है।
View this post on Instagram
यहां अनुपमा के साथ बाकी सभी लोग घर आते हैं और हैरान होते हैं कि वनराज ने ये क्या कर दिया। तो वनराज अभी काव्या के पास ही होता है औऱ वह कहता है कि उसे जाना होगा नहीं तो अनुपमा समर की तरह उसका पूरा परिवार उससे छीन लेगी। लेकिन काव्या समझती नहीं है औऱ गुस्सा हो जाती है।वह कहती है कि वनराज उसे हमेशा छोड़ कर चला जाता है औऱ आज भी जा रहा है। तब वनराज काव्या पर नाराज होता है।
जब वनराज घर पहुंचता है तो वह परिवार के सामने डर डर के जाता है। दरवाजा खुलता है तो सामने मां होता है, जो वनराज को जोर का चांटा जड़ती है। अब आगे क्या होगा? क्या वनराज को परिवार माफ कर देगा या उसे घर से बेघर कर दिया जाएगा? इससे अनुपमा और वनराज के बीच मामला सुलझेगा या उलझेगा ये तो आगे का एपिसोड देख कर पता चलेगा।

