बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 37 साल पूरे किए हैं। उन्होंने अपने इस शानदार सफर के लिए फैन्स को शुक्रिया कहा था। फैन्स ने भी उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए उनके कई हिट डायलॉग्स ट्वीट किए थे। आज अनुपम खेर ने अपने फैन्स के हौसला अफजाई के लिए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मंजिल कितनी भी ऊंची क्यों न हो, रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं।’

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि अनुपम खेर अपना रास्ता भटक चुके हैं और उन्हें 2014 से पहले ही मंजिल दिख रही थी अब नहीं।

स्वाति दश नाम की यूजर ने लिखा, ‘अपने पैरों को जमीन से जोड़े रखिए, रास्ते अपने आप आसान हो जाएंगे। अपनी नीयत को थोड़ा साफ रखिए। मंजिल तो एक न एक दिन हमें मिल जाएगी।’

अनुपम खेर के इस ट्वीट को लोगों ने थोड़ा और विस्तार देते हुए सफलता का नया मंत्र भी बताया है। अनुपम की बात में अपनी बात जोड़ते हुए यूजर ने लिखा, ‘मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो उस तक पहुंचने के लिए एकमात्र सही रास्ता है मेहनत का। जो जल्दी में रहते हैं और गलत रास्ते अपनाते हैं वो मंजिल तक नहीं पहुंच पाते। सही मार्ग पर चल कर मेहनत करने की आदत डाल ही लें, देर भले ही लगे लेकिन सफलता निश्चित मिलेगी।’

सुशील तंवर नाम से ट्विटर यूजर ने तो अनुपम खेर की मंजिल पर ही अलग सवाल खड़ा कर दिया. उनका कहना है ‘पीएम बनना साहेब की मंजिल थी और रास्ता पब्लिक के वोट।’ अनुपम खेर के बारे में जानकर हैरानी होगी कि वह अबतक 500 से ज्यादा फिल्में और प्ले का हिस्सा रह चुके हैं। साल 1984 में महज 29 साल की उम्र में अनुपम खेर ने 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

फिल्मों से इतर अनुपम खेर अपने विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने ट्वीट से लोगों को भी प्रेरित करते रहते हैं। हालांकि उन्हें कई लोग सरकार का पक्ष रखने के लिए घेरते भी हैं। जबकि हाल ही अनुपम खेर ने सरकार से भी सवाल किया था।