बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो काफी समय से कश्मीरी पंडितों के हक की आवाज़ उठा रहे हैं। हाल ही में कश्मीर के अनंतनाग में एक कश्मीरी पंडित सरपंच की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसे लेकर अनुपम खेर ने अपना दुख प्रकट करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, इसके साथ ही अनुपम ने लिखा, ‘कल अनंतनाग में हुई इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की निर्मम हत्या से बहुत दुखी और गुस्सा हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ऐसे में उन बुद्धिजीवीयों ने चुप्पी क्यों साध रखी है, जो हर छोटी-छोटी बात पर छाती पीट-पीटकर आंसू बहाते हैं।’

इसके अलावा अनुपम वीडियो में कहते दिख रहे हैं। ‘कल दिनदहाड़े कश्मीर के अनंतनाग में एक अकेले कश्मीरी पंडित सरपंच को आतंकवादियों ने सड़क पर गोली मार दी। ये फिर दोहराया जा रहा है, वही कांड जो 80 के दशक में हुआ था, जिसको फाइनल अंजाम तक, 19 जनवरी 1990 को पहुंचाया गया था। उसके मां-बाप को रोता- बिलखता देखकर, उनकी तकलीफ़ देखकर मुझे बहुत दुख हुआ, बहुत रोष भी आया।’

अनुपम का गुस्सा यहीं नहीं थमा वीडियो में उन्होंनें आगे कहा’ अब ये मत बोलना कि कश्मीर में दिनदहाड़े बहुत सारे लोग मारे जा रहे हैं। कश्मीर में दिनदहाड़े बहुत सारे लोग मारकर या डराकर या उनकी महिलाओं से रेप करके पांच लाख कश्मीरी पंडितों को निकाल दिया गया था और वो सिलसिला अभी भी जारी है। एक भी आवाज नहीं आ रही उन सभी लोगों से जो छाती पीट-पीटकर दुहाई देते हैं और बोलते हैं कि देखो मार दिया गया, देखो अन्याय हो गया। किसी का कोई ट्वीट नहीं, किसी को कोई परेशानी नहीं है।’

अनुपम ने वीडियो के अंत में लोगों से अपील की, ‘कश्मीर में जो भी हो चाहे वो मुस्लिम हो, या वो पंडित हो, जो भी अभी भी टेररिज्म कर रहा है, उसे बचाने की कोशिश मत कीजिए। क्योंकि कल को आपके भी परिवार के किसी सदस्य के साथ ऐसी घटना हो सकती है। बता दें 8 जून को आतंकवादियों ने घाटी के अनंतनाग जिले के लारकीपुरा में सरपंच और कांग्रेस सदस्य अजय पंडित के पीछे से सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।