अनुपम खेर और किरण खेर की जोड़ी को बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ियों के तौर पर शुमार किया जाता है। अनुपम और किरण ने शादी के 34 साल पूरे कर लिए हैं और दोनों एक दूसरे को कितना चाहते हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि दोनों ने एक दूसरे से  शादी करने के लिए अपने पार्टनर्स को तलाक दे दिया था।  गौरतलब है कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट होने के बाद अनुपम मुंबई आ गए थे। उन्हें अपना बड़ा ब्रेक 1982 में मिला था। वही किरण खेर से उनकी मुलाकात दो साल पहले यानि 1980 में हो चुकी थी। किरण और अनुपम जब पहली बार मिले थे उस समय दोनों शादीशुदा थे। अनुपम ने 1979 में अरेंज मैरिज की थी लेकिन वे अपने रिलेशनशिप से खुश नहीं थे। वहीं किरण ने 1980 में मुंबई के बिज़नेसमैन गौतम बेरी से शादी रचाई थी। गौतम और किरण का एक बेटा सिकंदर भी है।

अनुपम और किरण की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी क्योंकि दोनों चंडीगढ़ थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे। उस दौर में अनुपम की पर्सनल लाइफ में काफी तनाव था। 1980 में अनुपम को किरण खेर के रूप में एक अच्छी दोस्त मिल गई। किरण और अनुपम साथ में प्ले और शोज़ करने के लिए काफी ट्रैवल किया करते थे। इस दौरान उनकी दोस्ती काफी गहरी होती चली गई। अपने अपने रिलेशनशिप में बुरे दौर से गुजर रहे अनुपम और किरण एक्टिंग को लेकर भी काफी पैशनेट थे। उनका ये पैशन ही इन दोनों को करीब ले आया। अनुपम ने अपने प्यार का इजहार किरण को किया था।

किरण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अनुपम मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुमसे बात करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं तुम्हें प्यार करने लगा हूं। उनके प्रपोज़ल के बाद हमारे बीच की केमिस्ट्री ही बदल गई। हम दोनों ने डिवोर्स लेने के बाद शादी करने का फैसला कर लिया। उनके पास उस समय कुछ भी नहीं था।’  1985 में अपने अपने पार्टनर्स को तलाक देने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। ये शादी गुडगांव के एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी और उस शादी में दोनों के खास यार दोस्त मौजूद थे।

https://www.jansatta.com/entertainment/