भजन सम्राट अनूप जलोटा किसी पहचना के मोहतज नहीं हैं। उन्होंने अपनी गायिकी से फैंस का हमेशा ही दिल जीता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनूप जलोटा ने लॉकडाउन की वजह से जिंदगी पर पड़ रहे प्रभावों को लेकर चर्चा की। अनूप ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। कमाई जीरो हो गई है। इसके अलावा अनूप ने चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में उन्हें कैसे रोल मिला इस बारे में भी खुल कर बताया। इस वेब सीरीज में अनूप जलोटा बाल कृष्ण बाजपाई नाम के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
हाल ही में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से आमदनी पर काफी असर पड़ा है। बकौल अनूप- ‘हमारी इनकम सिर्फ लाइव कॉन्सर्ट्स से हुआ करती थी। आज वो पूरी तरह से बंद हैं। इसलिए हम पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं। फिल्में नेट पर देखी जा रही हैं हमारे शो भी पूरी तरह बंद हो जाएंगे। इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर सिनेमाघरों पर पड़ रहा है।’ इसके अलावा अनूप ने बताया फिल्म जगत से जुड़े लोगों को कोई तनख्वाह तो मिलती नहीं है। आने वाले वक्त में फिल्म उद्योग को इस तरह की फाइनेंशियल परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
‘पाताल लोक’ वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए अनूप जलोटा ने बताया कि उन्हें अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कॉल आया था। उसके बाद वो ऑडिशन देने चला गया एक बार स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्होंने सिंगल टेक में फाइनल शॉट दे दिया। सामने से जवाब आया कि आप इस रोल के लिए एक दम परफेक्ट हैं। अनूप ने बताया वो इससे पहले ‘प्यार का सावन’ फिल्म में काम कर चुके हैं। जिसमें अरुण गोविल, साधना सिंह उनके साथ लीड रोल में थे। इसके अलावा वो बंगाली फिल्मों में भी बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस जसलीन मथारू से अपने रिश्ते पर अनूप जलोटा ने बताया, ‘उनका और मेरा सिर्फ गुरु और शिष्या का रिश्ता है। बिग बॉस में हमारा काफी तमाशा बनाया गया लेकिन बाद में चीज़ें सामान्य हो गई। दो महीने बाद जसलीन की शादी है मैं उनका कन्यादान करूंगा।’ इसके अलावा अनूप ने जसलीन मथारू को एक प्रतिभाशाली शिष्या बताते हुए कहा, कि ‘हमारी हमेशा तब फोन पर बात होती है जब उन्हें संगीत की कोई बात करनी होती है।’

