एक्टर आयुष शर्मा सलमान खान के साथ जल्द ही फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) में नज़र आने वाले हैं। आयुष शर्मा ने अपने जीजा सलमान खान के साथ फिल्म करने को एक सपना बताया है। उन्होंने कहा है कि सलमान खान के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। शुक्रवार को फिल्म के मेकर्स की तरफ से एक बिहाइंड द सीन वीडियो (BTS Video) रिलीज़ किया गया जिसमें आयुष बता रहे हैं कि जब वो पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे थे तो थोड़ा डरे हुए थे।
उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में, मुझे लगता है कि सलमान खान के सामने खुद को जस्टिफाई कर पाना बेहद मुश्किल काम है। हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं लेकिन फिर भी जब आप सेट पर जाते हैं तो उनके बड़े स्टारडम का एहसास होता है। मुझे याद है, जब मेरा पहला सीन था सलमान भाई के साथ तो मैं थोड़ा डरा हुआ था।’
आयुष शर्मा ने आगे कहा, ‘सलमान भाई ने जो एक बात आकर मुझसे कही कि राहुलिया (अंतिम में आयुष के किरदार का नाम) जो है, वो नहीं डरेगा। राहुलिया बनकर शूट करो, आयुष बनकर नहीं। मेरे लिए, उनके साथ एक ही फ्रेम में होना एक सपने के जैसा था।’
अंतिम में सलमान खान पहली बार एक सिख पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे। वो इंस्पेक्टर राजवीर सिंह बने हैं, वहीं आयुष शर्मा फिल्म के विलेन के किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फ़िल्म के एक्शन सीन में दोनों ही अभिनेताओं के काम को सराहा जा रहा है।
अंतिम को महेश मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मांजरेकर को कैंसर हो गया था। उन्होंने बताया है कि सर्जरी के बाद अब वो कैंसर से मुक्त हो चुके हैं। फिल्म को सलमान खान बना रहे हैं। ‘सलमान खान फिल्म्स’ के बैनर तले बन रही यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज़ होगी।