सलमान खान इस बार अपने फैंस के लिए बड़ी रोमांचक फिल्म ला रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म में वह अपने जीजा जी यानी आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। ऐसे में सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम’ का टीजर शेयर किया है। सलमान खान और आयुष शर्मा की Antim का टीजर बहुत बेबाक है। क्योंकि टीजर में सलमान खान सरदार के गेटअप में शर्टलेस दिख रहे हैं।
वहीं उनके सामने आयुष शर्मा सुपरस्टार सलमान को टक्कर देते दिख रहे हैं। नई बात ये है कि आयुष शर्मा टीजर में सलमान से फाइट के मूड में दिख रहे हैं और सलमान खान भी जवाब देने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। टीजर में आयुष शर्टलेस होकर आगे की तरफ दौड़ते हैं तभी फ्रेम में सलमान खान नजर आते हैं। आयुष मुक्के का पॉश्चर लेकर सलमानकी तरफ दौड़ते हैं और उन्हें मारने की कोशिश करते हैं।
तभी सलमान खान की ताकत नजर आती है और वह आयुष का मुक्का अपने पंजे में जकड़ लेते हैं। सलमान खान ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘अंतिम बिगेन्स।’ सलमान खान और आयुष शर्मा की अंतिम के फर्स्ट लुक को ढेर सारे रिएक्शन मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
टीजर में सलमान का एकदम नया अवतार नजर आ रहा है। सलमान सरदार के गेट अप में फैंस के सामने पहले कभी नहीं आए हैं। ऐसे में फैंस अब उनके इस तरह के और वीडियोज देखने की डिमांड कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- सलमान भाई आप ऑलराउंडर हैं। तो किसी ने लिखा- हाय आयुष तो गजब लग रहा है। सलमान खान को तगड़ी टक्कर मिल रही है। एक यूजर ने लिखा- जीजा साले की लड़ाई आमने सामने। तो कोई बोला- व्हॉट अ फाइटिंग सीन, स्लो मोशन में।