मुंबई में अपने फ्लैट में अकेले रह रहीं सुशांत सिंह राजपूत की EX गर्लफ्रेंड और टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के बैडरूम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अंकिता ने अपने बैडरूम में खुशबूदार अरोमा कैंडिल को जला रखा था, जिसकी आग की लपटे पर्दों में जा पहुंची और आग लग गई। आग बुझाने के दौरान अंकिता की गर्दन और गला भी जल गया। सूत्र के मुताबिक अंकिता को पूजा करते समय करते हुए आग लग गई। बता दें कि अंकिता ने अपने घर में गणपति जी की पूजा रखी है। हालांकि अंकिता ने पूजा करने के दौरान आग लगने की खबरों का खंडन किया।
अंकिता ने बताया उन्होंने अपने बेडरूम में अरोमा कैंडल जलाया था। पता नहीं कैसे पर्दे में आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश में मेरा गला और हाथ जल गया।’
घटना के बारे में आगे बताते हुए अंकिता ने कहा ‘थैंक गॉड कि मेरा चेहरा नहीं जला। सबसे अच्छी बात यह है कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी। मेरे बालकनी के बाहर चार गैस सिलेंडर्स रखे हुए हैं। मैं सोच के भी डर जाती हूं कि अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो क्या होता..मुझे लगता है मेरे अच्छे कर्मों ने मुझे बचा लिया।’
अंकिता धीरे-धीरे ठीक तो हो रहीं हैं लेकिन अभी भी उन्हें बहुत दर्द होता है। अंकिता कहती हैं, ‘बहुत दर्द होता है। फिलहाल बेडरूम में रिपेयरिंग का काम चल रहा है।’ अंकिता ने घटना के बाद एक दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ और गर्दन को छुपाया हुआ है। और कैप्शन दिया Under wrap..
