सीरियल यह हैं मोहब्बतें की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भले ही आॅनस्क्रीन नेगेटिव किरदार में हैं और वह अपने पति की लाइफ में परेशानी खड़ी करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मगर रियल लाइफ में अनीता बेहद ही रोमांटिक वाइफ हैं। 22 मार्च को अनीता के पति रोहित रेड्डी का जन्मदिन था और अपने पति के लिए उन्होंने एक बहुत ही प्यारा और खूबसूरत वीडियो बनाया है। अनीता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अनीता ने वीडियों शेयर करते हुए लिखा… मेरी लाइफलाइन! हैप्पी बर्थडे माइ लव!आइ एम लक्कीस्ट वुमेन आॅन। इस वीडियो में अनीता और रोहित की तस्वीरें दिखाई दे रही है और बैकग्राउण्ड में फिल्म सुल्तान का गाना सुनाई दे रहा है।
अनीता इन दिनों यह हैं मोहब्बतें की पूरी टीम के साथ इंडोनेशिया में हैं और वह अपने पति के जन्मदिन पर यहां नहीं थीं तो उनके पति खुद ही उनके पास पहुंच गए। जहां उन्होंने अनीता के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। रोहित के वहां पहुंचने पर अनीता काफी खुश थी और उन्होंने बाद में अपनी इस खुशी का इजहार एक प्यारे से मैसेज के साथ किया।
अनीता ने इंस्टाग्राम पर लिखा… यहां आने के लिए शुक्रिया। तुम्हारा बर्थ डे था और मुझे सबकुछ छोड़कर तुम्हारे पास आना चाहिए था लेकिन तुम सबकुछ छोड़कर मेरे पास आए। शुक्रिया मुझे हमेशा सपोर्ट करने के लिए। तुम मेरी ताकत हो! आई मिस यू। टीवी स्टार्स करण पटेल, अंकिता लोखड़े, अंकिता भागर्व और रुहानिका धवन ने रोहित के बर्थडे को और भी मजेदार बनाया।अनीता और रोहित अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
अनीता और रोहित ने साल 2013 में शादी की थी। हाल ही में अनीता और उनके पति रोहित ने अपना नया बिजनेस वेंचर लॉन्च किया है। दोनों ने मिलकर द बैग टॉक्स नाम की वेबसाइट लॉन्च की हैं जहां से लोग हर तरह के बैग खरीद सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने अपने इस नए वेंचर के लिए फैशन फोटोशूट भी करवाया था। अनीता ने अपने इस नए वेंचर लॉन्च के लिए एक पार्टी भी आयोजित की थी। इस पार्टी में कई टीवी स्टार्स ने शिरकत की थी।