सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का सॉन्ग ‘स्वैग से स्वागत’ काफी पॉपुलर हो चुका है। इसके चलते सलमान-कैटरीना के फैंस इस गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वहीं टीवी स्टार्स अनिता हसनंदानी का भी एक वीडियो सामने आया है। सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की स्टार अनिता हसनंदानी सलमान खान के गाने में अपना स्वैग दिखा रही हैं। बता दें, अनिता हसनंदानी सलमान की बहुत बड़ी फैन हैं।

वहीं टाइगर जिंदा है को लेकर वह काफी एक्साइटेड भी हैं। इसके चलते अनिता हसनंदानी फिल्म के सॉन्ग ‘स्वैग से स्वागत’ में डांस करती नजर आ रही हैं।इस वीडियो में अनिता हसनंदानी गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं। वहीं उन्होंने इस वीडियो में साड़ी पहनी है। अनिता हसनंदानी ने इस वीडियो के जरिए सलमान के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है। इसके चलते उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

BetweenShots madness! I’ll get better

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

हाल ही में टीवी स्टार अनिता हसनंदानी यानी ये हैं मोहब्बतें की शगुन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शादी के एक फंक्शन पर नजर आईं। यहां भारती की चूड़ा सेरेमनी थी। इसके चलते अनिता पीच कलर के ड्रेस में  नजर आईं।

I say ChinUp #IphoneX! Thanks @avantikahundaal for the click 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on