सस्ते डाटा और सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के चलते आज कई लोग अपने 15 मिनट्स ऑफ फेम को जी रहे हैं। रातों रात कोई शख़्स कुछ पोस्ट करता है और कुछ घंटों में ही पूरे इंटरनेट पर ऐसे लोग वायरल हो जाते हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर डांसिंग अंकल के बाद ‘चाय पी लो’ आंटी काफी मशहूर हुई थीं। अपने मासूम अंदाज़ के साथ चाय ऑफर करने वाली इस महिला के वीडियोज़ काफी वायरल हुए थे और देखते ही देखते ये महिला इंटरनेट स्टार बन गई थी। इसके बाद कई सेलेब्स और आम लोगों ने भी ‘चाय पी लो’ कैप्शन के साथ खूब मस्ती की. अब इसी कड़ी में नागिन 3 की अदाकारा अनीता हंसनंदानी का नाम भी जुड़ गया है। अनीता हालांकि चाय की जगह वाइन पीती हुई दिखाई दे रही हैं। अनीता ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ये वीडियो डालते हुए लिखा – हैलो फ्रेंड्स वाइन पी लो

अनीता के हसबैंड रोहित रेड्डी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया। उन्होंने फनी कैप्शन डालते हुए कहा कि पागल औरत! इसने पहली बार चाय पी लो लेडी को देखा है। गौरतलब है कि अनीता ने रोहित के साथ साल 2013 में गोवा में शादी की थी।


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के बावजूद अनीता को चाय पी लो आंटी के बारे में न पता होना थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीता बालाजी टेलीफिल्म्स के दो शो में काम कर रही हैं। अनीता के शो ‘ये है मोहब्बतें’ को पिछले कुछ समय से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है वहीं नागिन 3 टीआरपी के चार्ट्स में टॉप पर चल रहा है।  अनीता इसके अलावा आल्ट बालाजी के वेब सीरीज़ ‘गलती से मिस-टेक’ में भी काम कर रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/