टीवी और बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेसेज की गुडन्यूज की खबरें इतनी ज्यादा हो गई हैं कि लोग हल्का सा वजन बढ़ने पर भी बातें बनाने लगे हैं। कुछ ऐसा ही ‘ये हैं मोहब्बतें’ की शगुन यानी अनीता हसनंदानी के साथ भी हुआ। पिछले कुछ दिन से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें भी खूब उड़ाई जा रही थीं। इन अफवाहों से परेशान अनीता ने फाइनली अपने वजन का राज बता दिया है। उन्होंने सभी अफवाहों का बकवास बताते हुए कहा कि उनका वजन बढ़ने का कारण डाइटिंग ना करना है।
अपने इंस्टाग्राम पर इस बात का साफ करते हुए उन्होंने लिखा, “मुझे हर पब्लिकेशन से फोन आ रहे हैं और सभी मुझसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं, ‘गुड न्यूज है क्या।’ हां, गुड न्यूज यह है कि मैं डाइटिंग पर नहीं हूं। इन दिनों खूब पिज्जा, चॉकलेट्स, आइसक्रीम्स और वाइन्स ले रही हूं। मेरा ग्लो इसलिए बढ़ गया, क्योंकि मुझे अपने हसबैंड से प्यार हो गया और वादा है कि प्रेग्नेंसी की खबर मैं खुशी से आपको सुनाउंगी।” अनीता ने तो हर चीज का श्रेय चॉकलेट और पिज्जा को दे दिया है। लेकिन उनके फैन्स उनसे गुड न्यूज सुनने का इंतजार अब भी कर रहे हैं।