एंजेलिना जोली से अलग होने के बाद हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की हालत अच्छी नहीं है। एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से शादी के दो वर्ष बाद तलाक के लिए अर्जी दायर की है। यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, 52 वर्षीय अभिनेता पूरी तरह से टूट चुके हैं लेकिन वह अपने बच्चों को लेकर चिंतित भी हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘‘जो कुछ भी हुआ वह उस पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं और उनकी हालत अच्छी नहीं है लेकिन जिस एक चीज को वह महत्व दे रहे हैं वह उनके बच्चे हैं।’’

सूत्र ने बताया, ‘‘उनका पूरा झुकाव उनके परिवार की तरफ हो गया है और वह अपने माता-पिता, करीबी दोस्तों और अपने मैनेजर से लगातार बातचीत कर रहे हैं। 41 वर्षीय जोली ने न मिट सकने वाले मतभेदों का हवाला देते हुये 19 सितंबर को तलाक के लिए अर्जी दी थी। गौरतलब है कि 1975 में जन्मी अभिनेत्री एंजेलिना जोली की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती है। एंजेलिना संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के लिए सद्भावना राजदूत हैं और तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स और एक अकादमी पुरस्कार जीत चुकी हैं। जोली सबसे पहले अपने पिता जॉन वोइट के साथ 1982 की फ़िल्म लूकिंग टु गेट आउट में बतौर बाल कलाकार परदे पर नजर आईं थी।

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की नई तस्वीरें लंदन की एक गैलरी में बिक्री के लिए तैयार हैं।

जोली ने पहली शादी अभिनेता जॉनी ली मिलर से साल 1996 में की थी। ये शादी सिर्फ 3 साल ही चल पाई और दोनों साल 1999 में अलग हो गए। इसके बाद जोली ने अमेरिकन सिंगर और अभिनेता बिली बॉब थोर्नटन से साल 2000 में दूसरी शादी की ये शादी भी सिर्फ 3 साल ही चल पाई और दोनों साल 2003 में अलग हो गए। बिली बॉब थोर्नटन जोली से उम्र में 20 साल बड़े हैं। इसके बाद साल 2005 में जोली फिल्म मिस्टर और मिसेज स्मिथ के दौरान अभिनेता ब्रैड पिट के साथ जुड़ गईं। उस समय ब्रैड पिट की पत्नी जैनिफर एनिस्टन थी।

Read Also: फरहान अख्तर ने अपनी बेटियों को लिखा ओपेन लेटर, उठाए Rape और Sexual Violence जैसे गंभीर मुद्दे

पिट और जॉली का लॉस एंजिलस में भी खुद का घर है। लॉस एंजिलस में काम के दौरान वे इसी घर में रुकते हैं। (Photo Source: AP)