हाल ही में नेहा धूपिया ने अपने रेडियो शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अपने पति अंगद बेदी को इंवाइट किया। अंगद ने इस शो पर अपने पिछले रिलेशनशिप्स के बारे में बात की। अंगद ने दावा किया कि वे 75 लड़कियों को डेट कर चुके हैं। क्रिकेटर से एक्टर बने अंगद ने एक बार अपनी से 3.5 साल बड़ी एक महिला को डेट किया था। अंगद ने इसी महिला से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।

अंगद ने कहा कि ‘हम लोग अपनी गर्लफ्रेंड का 30वां जन्मदिन मना रहे थे। हम एक बार में गए जहां मेरी गर्लफ्रेंड अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। कुछ ड्रिंक्स के बाद वो थोड़ी आक्रामक हो गई और वो वहां से कहीं और जाने की जिद करने लगी। लेकिन चूंकि मैं बेहद थका हुआ था, मैंने उसे कहा कि तुम चली जाओ। वो बिना कुछ सोचे समझे वहां से निकल गई। फिर मुझे ध्यान आया कि मेरे पास न तो पैसा था और न ही मोबाइल फोन। वो दरअसल उसके बैग में ही रह गया था। मेरे पास उस जगह का भी पता नहीं था जहां मैं रहता था।’

उन्होंने कहा कि ‘न्यूयॉर्क की गलियों में मैं सुबह 4.30 बजे बदहवास सा घूम रहा था। एक बार के सामने से गुजरते वक्त मुझे मेरे दोस्त दिखाई दिए और उनकी मदद से मैं घर पहुंचा। मैं अगले दिन अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा, वहां से अपना सामान उठाया और रिलेशनशिप खत्म कर जाने लगा। इसके बाद मुझे ध्यान आया कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मियामी के टिकट बुक किए थे और मैं वेकेशन मिस नहीं करना चाहता था। लेकिन हमारी वहां भी लड़ाई हुई। उसने मुझसे कहा कि तुम मेरे कमरे से निकल जाओ और मैं दूसरी लड़कियों के साथ पार्टी करने लगा।’

https://www.jansatta.com/entertainment/