Andhadhun Movie Review: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसके पहले वे जॉनी गद्दार, बदलापुर और एक हसीना थी जैसे फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। जो अंत तक लोगों के बीच सस्पेंस बरकरार रखती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पहली बार एक अंधे शख्स का रोल अदा किया। आयुष्मान ने फिल्म में एक म्यूजीशियन का रोल अदा किया है।
‘अंधाधुन’ एक अंधे व्यक्ति के जीवन पर आधारित कहानी है जो पियानो बजाता है। एक दिन उसकी मुलाकात राधिका आप्टे से होती है। आयुष्मान और राधिका एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगते हैं। इसी दौरान फिल्म में तब्बू की एंट्री होती है। तब्बू आयुष्मान की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देती हैं। जिस वक्त आयुष्मान तब्बू के घर पर पियानो बजाने के लिए पहुंचते है तभी वहां एक मर्डर हो जाता है। इसी मर्डर की गुत्थी में फंसी है आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’।

श्रीराम राघवन की पिछली फिल्में ‘दृश्यम’, ‘कहानी’ और ‘स्पेशल 26’ भी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर रही हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दर्शकों को सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म पसंद आएगी। आयुष्मान खुराना को आखिरी बार साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगलम’ में देखा गया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट भूमि पेंडनेकर नजर आई थीं। फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव कमेंट्स मिले हैं। फिल्म को पांच में से तीन स्टार्स मिले हैं।