Andhadhun Box Office Collection Day 8: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंधाधुन’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू जैसे कलाकार लीड भूमिका में हैं। ‘अंधाधुन’ फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। यही कारण है कि फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म के कमाई के आंकड़े में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
आयुष्मान खुराना की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 40 रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म शनिवार को 5 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल हुई। रविवार को फिल्म की कमाई जबरदस्त उछाल देखने को मिला। ‘अंधाधुन’ ने 7 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। सोमवार को फिल्म की कमाई ठीक-ठाक हुई। ‘अंधाधुन’ ने सोमवार को 3 करोड़ 10 लाख रुपए का कारोबार किया। मंगलवार को फिल्म 2 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल हुई। बुधवार को फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की। गुरुवार और शुक्रवार की कमाई के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 26 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है।
‘अंधाधुन’ का बजट करीब 25 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। फिल्म अपने बजट की कमाई के आंकड़े को पार कर आगे निकल गई है। ‘अंधाधुन’ फिल्म में हर पल आपको ट्विट्स एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं। फिल्म के एक भी सीन को छोड़ना आप अफोर्ड नहीं कर सकते। फिल्म में आयुष्मान खुराना और तब्बू ने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म को भी क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट्स मिले थे। ‘अंधाधुन’ आपको सीट न छोड़ने के लिए मजबूर करती है।