Andhadhun Box Office Collection Day 7: आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म ‘अंधाधुन’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। ‘अंधाधुन’ अपने बजट की कमाई को निकालकर आगे बढ़ गई है। ‘अंधाधुन’ का बजट करीब 25 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ‘अंधाधुन’ के साथ ‘लवयात्री’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। हालांकि लवयात्री यह कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित हुई। ‘अंधाधुन’ के कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंधाधुन’ ने पहले दिन 2 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई और इजाफा हुआ और अंधाधुन ने 7 करोड़ 25 लाख रुपए का कारोबार किया। चौथे दिन फिल्म ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की। पांचवें दिन फिल्म ने 3 करोड़ 10 लाख रुपए का कारोबार किया। छठें दिन फिल्म 2 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है जबकि सातवें दिन के कमाई के आंकड़ों को मिलाकर अंधाधुन अबतक कुल 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म ‘अंधाधुन’ दर्शकों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं और कमाई का आंकड़ा हर दिन के हिसाब से बढ़ता जा रहा है। आयुष्मान खुराना के लिए यह महीना बेहद अहम है क्योंकि उनकी फिल्म ‘अंधाधुन’ ने क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब उनकी दूसरी फिल्म ‘बधाई हो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं।