Andhadhun Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ को क्रिटिक्स और दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कई लोग इसे साल की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। इससे पहले सेलेब्स के लिए रखे गए स्पेशल प्रीमियर में कई बॉलीवुड सितारों ने इस फिल्म की काफी तारीफ भी की है। इस साल कई हिट फिल्म दे चुके विकी कौशल ने फिल्म को एक परफेक्ट थ्रिलर फिल्म बताया है वहीं एक्ट्रेस भूमि पे़डनेकर ने अंधाधुन को जबरदस्त थ्रिलर कहा है। इसके अलावा विक्रमादित्य मोटवानी और शशांक खेतान जैसे डायरेक्टर्स भी इस फिल्म को एक बेहद नायाब फिल्म बता रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर कितनी मेहनत की गई है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के लिए 4 लेखकों ने अपनी सेवाएं दी हैं। श्रीराम इससे पहले भी थ्रिलर फिल्में ही बनाते रहे हैं और उन्होंने इससे पहले जॉनी गद्दार, बदलापुर और एक हसीना थी, एजेंट विनोद जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है और फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है।
फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन यानि शुक्रवार को 2.5 करोड़ की कमाई की थी लेकिन फिल्म के बेहतरीन होने के चलते दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में दुगुनी बढ़त देखने को मिली। माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म ने दूसरे दिन 5 करोड़ रूपए कमाए और फिल्म का टोटल कलेक्शन 7.5 करोड़ हो चुका है। माना जा रहा है कि रिलीज़ के तीसरे दिन भी फिल्म 5-10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है और ऐसे में फिल्म तीसरे दिन 15 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है। हालांकि इस फिल्म को टॉम हार्डी की हॉलीवुड फिल्म वेनम से भी काफी टक्कर मिल रही है।
फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पहली बार एक अंधे म्यूजीशियन का रोल अदा किया है जो पियानो बजाता है। एक दिन उसकी मुलाकात राधिका आप्टे से होती है। आयुष्मान और राधिका एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगते हैं। इसी दौरान फिल्म में तब्बू की एंट्री होती है। तब्बू आयुष्मान की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देती हैं। जिस वक्त आयुष्मान तब्बू के घर पर पियानो बजाने के लिए पहुंचते है तभी वहां एक मर्डर हो जाता है। अंधाधुन को क्रिटिक्स और दर्शकों का जबरदस्त पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि माउथ पब्लिसिटी के सहारे फिल्म शानदार कलेक्शन कर सकती है। इससे पहले हॉरर कॉमेडी स्त्री ने भी माउथ पब्लिसिटी और सहारे 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।