Andhadhun Box Office Collection Day 13: मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म ‘अंधाधुन’ रिलीज के दो सप्ताह के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे के अलावा तब्बू भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ 70 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन फिल्म की कमाई में वीकेंड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह आंकड़ा 15 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गया था। ‘अंधाधुन’ अपने बजट की कमाई को पार कर आगे निकल गई है। फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव कमेंट्स मिले थे। कुछ ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म को पांच में से पांच स्टार्स भी दिए थे।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंधाधुन’ ने रिलीज के शुरूआती तीन दिनों में 15 करोड़ का बिजनेस करने में सफल हुई थी। शुक्रवार को 2 करोड़ 70 लाख रुपए, शनिवार को फिल्म ने 5 करोड़ 10 लाख रुपए और रविवार को 7 करोड़ 20 लाख रुपए का बिजनेस किया था। जबकि पहले वीक में फिल्म की कुल कमाई 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की हुई थी। दूसरे वीक में फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया था। दूसरे वीक के वीकेंड में भी फिल्म को फायदा मिला। दूसरे वीक के शुक्रवार को 3 करोड़ का बिजनेस किया। शनिवार को 5 करोड़ 50 लाख रुपए और रविवार को फिल्म 5 लाख 75 लाख रुपए का कारोबार किया।
आयुष्मान खुराना के लिए अक्टूबर माह बेहद खास है। क्योंकि इस महीने उनकी दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। आज यानी 18 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ भी रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर ट्रेड पंडित ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस धमाकेदार ओपनिंग कर सकती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ की टक्कर हो सकती है। इसके अलावा 18 अक्टूबर को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ रिलीज होगी।