Andhadhun Box Office Collection Day 1:आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने इसे एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म बताया है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। श्रीराम इससे पहले भी थ्रिलर फिल्में ही बनाते रहे हैं और उन्होंने इससे पहले जॉनी गद्दार, बदलापुर और एक हसीना थी जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है और फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है।
फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पहली बार एक अंधे म्यूजीशियन का रोल अदा किया है जो पियानो बजाता है। एक दिन उसकी मुलाकात राधिका आप्टे से होती है। आयुष्मान और राधिका एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगते हैं। इसी दौरान फिल्म में तब्बू की एंट्री होती है। तब्बू आयुष्मान की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देती हैं। जिस वक्त आयुष्मान तब्बू के घर पर पियानो बजाने के लिए पहुंचते है तभी वहां एक मर्डर हो जाता है।
Friday BO Estimates aprox in crs #Venom 4.00 (all langs)#AndhaDhun 2.75#LoveYatri 1.65#SuiDhaaga 1.50
— Girish Johar (@girishjohar) October 6, 2018
फिल्म रिलीज़ होने से पहले माना जा रहा था कि ये फिल्म पहले दिन 2.5-3 करोड़ की कमाई कर सकती है और फिल्म ने उम्मीदों के अनुसार ही प्रदर्शन किया है। आपको बता दें, पहले दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है। सेलेब्स के लिए रखे गए स्पेशल प्रीमियर में कई बॉलीवुड सितारों ने इस फिल्म की काफी तारीफ भी की है। इस साल कई हिट फिल्म दे चुके विकी कौशल ने फिल्म को एक परफेक्ट थ्रिलर फिल्म बताया है वहीं एक्ट्रेस भूमि पे़डनेकर ने अंधाधुन को जबरदस्त थ्रिलर कहा है। इसके अलावा विक्रमादित्य मोटवानी और शशांक खेतान जैसे डायरेक्टर्स भी इस फिल्म को एक बेहद नायाब फिल्म बता रहे हैं। जाहिर है अगर अंधाधुन का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिलता रहा तो माउथ पब्लिसिटी के सहारे फिल्म शानदार कलेक्शन कर सकती है। इससे पहले हॉरर कॉमेडी स्त्री ने भी माउथ पब्लिसिटी और सहारे 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। अंधाधुन के साथ ही सलमान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री रिलीज़ हुई है। इस फिल्म के साथ आयुष और वरीना अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रहे हैं।