विपक्ष ने बुधवार को पेगासस जासूसी प्रकरण, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर संसद में हंगामा किया। लोकसभा में विपक्षी नेताओं द्वारा स्पीकर की तरफ पर्चे फेंकने और ‘खेला होबे’ के नारे लगाने की खबरें सामने आई। इस हंगामा के कारण लोकसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा। संसद में चले इसी हंगामे को लेकर एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत ने कांग्रेस नेता रागिनी नायक से सवाल पूछा जिसके बाद दोनों में तीखी बहस देखने को मिली।

रुबिका लियाकत ने रागिनी नायक से सवाल पूछा, ‘सिर्फ हंगामा रह गया है, परिचर्चा या चर्चा नाम की कोई चीज हो कहां रही है रागिनी? मैं ये सीधा सवाल पूछ रही हूं कि इसका जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदारी कौन लेगा?’

जवाब में रागिनी नायक ने कहा कि संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। वो बोलीं, ‘आप इतनी वरिष्ठ पत्रकार हैं, आपको पता होना चाहिए कि एक पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर होते हैं, दो डिप्टी भी हैं सरकार में। उनका काम है दूसरे दलों के साथ बातचीत करें। बिजनेस एडवाइजरी कमिटी जो सरकार नियंत्रित करती है, मानसून सत्र से पहले वो ये भी निर्धारित नहीं कर पाई कि कौन से दिन कौन सा विषय चुना जाएगा।’

 

 

उन्हें टोकते हुए रूबिका लियाकत ने कहा, ‘आप ये कह रही हैं कि वो बातचीत नहीं हो पाई? सरकार के प्रतिनिधियों ने आप लोगों से किसी तरह का संपर्क साधा कि नहीं साधा? ये जग जाहिर है कि उन्होंने आपसे बात करने की कोशिश की, समझाने की कोशिश की पर आपने किया बहिष्कार।’

 

रागिनी नायक ने कहा, ‘चाहे सड़क पर बैठा किसान हो, या संसद में बैठा विपक्ष हो, एडजोर्नमेंट मोशन मूव किया है विपक्ष ने और हम चाहते हैं कि पेगासस पर, जो कि देश की आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा है, बहस हो तो सरकार क्यों भाग रही है? बहस से वही बचता है जिसके मन में चोर होता है।’

रुबिका लियाकत ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे ने खत लिखा था न कि सत्र बुलाइए, हमें कोरोना पर बातचीत करनी है। मैं आपसे ये पूछ रही हूं आप दूसरे का जवाब दे रही हैं। संसद को आप नहीं चलने दे रहे, जिम्मेदारी आपकी है।’