अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस को यह अवॉर्ड बेस्ट डेब्यू के लिए दिया गया। बेटी को मिले इस सम्मान पर पिता चंकी पांडे अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा कि जिस रात अनन्या फिल्मफेयर अवॉर्ड जीती उस रात उनके आंखों में आंसू थे। बेटी के इस कामयाबी पर पिता को काफी गर्व है।

34 साल के करियर में चंकी फिल्मफेयर के लिए 4 बार नॉमिनेट हुए लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर पाए। बेटी की इस उपलब्धि पर चंकी ने कहा, ’34 साल के करियर में मुझे फिल्मफेयर में चार बार नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया, लेकिन मैं कभी फिल्मफेयर नहीं जीत पाया। जब अनन्या को फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया गया तो मुझे बहुत खुशी हुई।

बेटी को अवॉर्ड मिलने पर रो पड़े थे चंकी

अनन्या को जब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया पिता चंकी को इस पर विश्वास नहीं हो रहा था। उस पल का जिक्र करते हुए चंकी ने कहा, अनन्य ने पिछली रात जब फिल्मफेयर जीता तो मैं रो पड़ा था। मेरे आंखों में आंसू थें क्योंकि मुझे इसपर विश्वास नहीं हो रहा था।  जाहिर है कि वह इसकी हकदार थी। यह देश का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। दुखद बात यह है कि मैं पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो सका क्योंकि मैंने दिसंबर में एक कार्यक्रम के लिए कमिटमेंट कर चुका था। मेरी पत्नी वहां थी और मैं फोन के माध्यम से उसके साथ था। मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है।

अवॉर्ड को पूरी रात सीने से लगा सोती रहीं अनन्या

अनन्या का यह पहला अवॉर्ड है। इसे जीतने के बाद अनन्या पूरी रात ट्रॉफी को सीने से लगा सोती रहीं जिसकी तस्वीर मां भावना पांडे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में अनन्या अपनी विनिंग ट्रॉफी को सीने से लगाकर सो रही है। भावना ने कैप्शन में लिखा, मैं तुम पर बेहद गर्व करती हूं बेबी गर्ल। लव यू। हमेशा यूं ही चमकती रहो।

 

 

View this post on Instagram

 

So proud of you my Baby Girl !!! Love you too much !!! Keep Shining !!! #grateful #blessed Thank you !!!

A post shared by Bhavana Pandey (@bhavanapandey) on

गौरतलब है फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2  में अनन्या के साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और आदित्य सील जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे जिसे  करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था।