बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे मशहूर डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के बेटे युधिष्ठिर जयसिंह को डेट कर रही हैं। बी-टाउन में अब ऐसी अफवाह है कि अनन्या पांडे युधिष्ठिर के भाई करण जयसिंह को डेट कर रही हैं। दोनों भाई कुछ वक्त पहले सुर्खियों में रह चुके हैं। युधिष्ठिर और जयसिंह ने खुद की स्पोर्ट्स और इंवेट मार्केटिंग कंपनी को लॉन्च किया था। लेकिन अब दोनों भाई पांडे सिस्टर्स के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं।
अफवाह है कि 20 वर्षीय जयसिंह एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या के साथ प्यार की पींगे बढ़ा रहे हैं। अनन्या जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा अनन्या जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गली बॉय’ में भी कैमियो करते हुए नजर आएंगी। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी। फिल्मों के अलावा अनन्या इन दिनों अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अनन्या और करण की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी मौजूद हैं। हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अनन्या और दोस्तों संग पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की खबरों पर चुप्पी साध रखी है।
अनन्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2’ में अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 आलिया भट्ट , सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरूण धवन स्टारर ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर’ का सिक्वल है।