बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय की बहन अलाना पांडे को बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट करने पर गैंगरेप की धमकी मिली। अलाना को ये धमकी एक महिला ने दी है। अलाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिला से मिली धमकी के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है। अलाना ने इस पोस्ट में लिखा कि ‘मेरे पोस्ट पर एक महिला ने कमेंट किया था कि मेरे साथ दुष्कर्म होना चाहिए क्योंकि मैंने बिकिनी में तस्वीर साझा की थी।’ उस महिला ने अलाना के माता-पिता को भी कमेंट में टैग किया था। अलाना ने लिखा है कि उस महिला ने मेरे माता-पिता को भी इस कमेंट में टैग किया था ताकि वो ये देख सकें।’
अलाना ने अपने दर्द को बयां करते हुए आगे लिखा कि काश मैंने स्क्रीनशॉट ले लिया होता, लेकिन वो कमेंट देखकर मैं घबरा गई थी। मैंने उस महिला को ब्लॉक कर दिया और बाद में इंस्टाग्राम ने भी उस कमेंट को डिलीट कर दिया।’ अलाना ने पोस्ट में बताया कि रेप की धमकी देने वाली महिला शादीशुदा थी। अलाना लिखती हैं, ‘जब मैं उस महिला को ब्लॉक करने के लिए उसकी प्रोफाइल पर गई तो मैंने देखा कि वो एक शादीशुदा महिला थी और उसकी एक बेटी भी थी। वो भी मुझसे छोटी। मुझे समझ नहीं आता कि आप ऐसा किसी दूसरे के बच्चे के बारे में कैसे सोच सकते हो।’
बता दें चंकी पांडे की भतीजी के साथ ये घटना एक महीने पहले हुआ था। अलाना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि काश वह इस बारे में पहले बात की होती। अलाना के मुताबिक ऐसे कमेंट्स उनको रोज आते हैं। हर सुबह उठते ही ऐसी चीजें पढ़ना उनके जीवन का हिस्सा हो गया है। अलाना ने कहा ऐसे लोग सिर्फ 1 फीसदी हैं।
अलाना के पोस्ट पर एक्ट्रेस बिपास बसु ने जवाब देते हुए लिखा कि ये आपकी जिंदगी है। आपकी पसंद है। दुनिया का कोई भी शख्स आप पर हुक्म नहीं चला सकता कि क्या करना चाहिए। यह दुर्भाग्य है कि सोशल मीडिया का उपयोग लोग मानवता से जुड़ने के बजाय लोगों पर हमले करने के लिए कर रहे हैं।
अनन्या पांडे की बहन अलाना पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। अलाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने कई बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं। अलाना की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, अलाना कोलैबट्राइब नाम की कंपनी की सीईओ हैं, जिसकी टैगलाइन ‘बाय फ्रेंड्स फॉर फ्रेंड्स’ है।