सैफ अली खान की पूर्व पत्नी और सारा अली खान की मां अमृता सिंह ने एक विवादित प्रॉपर्टी पर दावा किया है। मामला देहरादून स्थित अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिम्बेट की संपत्ति से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को मधुसूदन बिम्बेट का निधन हो गया, जो कैंसर से पीड़ित थे। खबर मिलते ही अमृता सिंह और सारा भी वहां पर पहुंचे और अंतिम संस्कार के बाद दोनों देहरादून के क्लेमेंटाउन थाने भी गए। कहानी में अब नया मोड़ आ गया है, दरअसल मधुसूदन बिम्बेट के एक करीबी दोस्त ने दावा किया है कि सारा के साथ अमृता सिंह प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए आई थीं और मामा का अंतिम संस्कार भी ढंग ने नहीं किया।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मधुसूदन बिम्बेट के दोस्त का कहना है कि अमृता सिंह और 68 वर्षीय बिंबेट के बीच संपत्ति पर दावे से जुड़ा एक मामला 2016 से स्थानीय अदालत में है। बिम्बेट के दोस्त डी के सेमवाल ने कहा, ”बिम्बेट ने मरने से पहले मुझसे एक इच्छा जाहिर की थी। मैं और मेरे मित्र बिंबेट की इच्छा को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।” सेमवाल ने आगे कहा, ”बिंबेट मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। मेरी उनकी संपत्ति में कोई रुचि नहीं है। दोस्तों के बीच उन्हें (मधुसूदन बिम्बेट) प्यार से छोटू कहा जाता था, इसलिए मैं और अन्य दोस्त एक छोटू बिंबेट नाम का अनाथालय खोलना चाहते हैं। बिंबेट ने अपने आखिरी पलों में काफी हताश थे, न ही परिवार और न ही अमृता उसने मिलने के लिए आई थीं।”

सेमवाल ने कहा, ”जब वह आईसीयू में भर्ती थे, तो कोई भी परिवारजन उनसे मिलने के लिए नहीं आया। लेकिन जब वह मर गए तो अमृता अपनी बेटी के संग देहरादून आईं और संपत्ति से संबंधित पुलिस को एक आवेदन भी किया है। उन्होंने अंतिम संस्कार भी ठीक से नहीं किया। बेहद दुख होता देखकर कि संबंधों से ज्यादा आज लोगों के लिए प्रॉपर्टी महत्व रखती है।” बता दें कि बिंबेट की दो बहनें हैं। रुखसाना जिनकी अमृता सिंह और ताहिरा बेटी हैं। रुखसाना का कुछ साल पहले ही निधन हुआ है।

‘करीना मेरी मां नहीं बनना चाहतीं’, सैफ की बेटी और केदारनाथ एक्ट्रेस सारा अली खान ने बयां की दिल की बात