बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक के जरिए सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद से ही वह कई हिट फिल्मों में नजर आए। लेकिन एक्टिंग से पहले आमिर खान ने अपने चाचा के साथ असिस्टेंट के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू किया था। फिल्म ‘मंजिल मंजिल’ से लेकर जबरदस्त तक में आमिर खान ने असिस्टेंट की भूमिका काफी बेहतरीन तरीके से अदा की थी। लेकिन ‘जबरदस्त’ के सेट पर ही कुछ ऐसा हुआ था कि बॉलीवुड एक्टर अमरीश पुरी बुरी तरह से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पर चिल्ला पड़े थे। इतना ही नहीं, उन्होंने भरी महफिल में उन्हें काफी डांटा भी था।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जबरदस्त’ की शूटिंग में आमिर खान को एक्शन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ऐसे में आमिर खान को एक्शन सीन से जुड़े हर मामले की जानकारी अपने पास रखनी थी, साथ ही कलाकारों को भी उनका काम समझाना था। वहीं उन्होंने अमरीश पुरी को भी यह समझाने की कोशिश की कि उन्हें अपना सीन कैसे करना है।
दूसरी ओर अमरीश पुरी, आमिर खान के बताने के बाद भी अपना सीन सही से नहीं कर पा रहे थे। लेकिन एक्टर भी उन्हें बार-बार याद दिलाने की कोशिश कर रहे थे। पहले तो अमरीश पुरी ने एक्टर की बात को अनसुना करने की कोशिश की, लेकिन बार-बार टोकने के कारण वह परेशान हो गए और इस बात को लेकर आमिर खान पर उनका गुस्सा फूट गया।
अमरीश पुरी ने आमिर खान को सेट पर ही डांटना शुरू कर दिया। अमरीश पुरी सेट पर आमिर खान पर काफी चिल्लाए तो वहीं एक्टर भी सिर झुकाए सब सुनते चले गए। जब आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने एक्टर की जगह सफाई दी। नासिर हुसैन ने कहा कि आमिर केवल अपना काम कर रहा था।
निर्देशक की बात सुकर अमरीश पुरी को भी अपनी गलती का एहसास हुआ, जिससे उन्होंने बाद में आमिर खान को काम के प्रति उनकी लगन और मेहनत के लिए खूब सराहा। बता दें कि आमिर खान और अमरीश पुरी के लंबे बॉलीवुड करियर में दोनों कलाकार कभी साथ नजर नहीं आए।