बॉलीवुड के वेटरन एक्‍टर अमोल पालेकर की पत्‍नी संध्‍या गोखले ने सनी लियोनी को पत्र लिखा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले सनी लियोनी ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें पत्रकार ने उनसे कुछ चुभते सवाल पूछे थे, जिसे लेकर उन्‍हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। संध्‍या ने उसी इंटरव्यू के संबंध में यह लेटर लिखा है और पूरे मामले को अच्‍छे से हैंडल करने के लिए सनी लियोनी की तारीफ भी की है। साथ ही उन्‍होंने कुछ टिप्‍स भी दिए हैं, जिनकी मदद से सनी लिसोनी उस मामले को और अच्‍छे तरीके से हैंडल कर सकती थीं।

संध्‍या ने लिखा, ‘मैं यह पत्र इसलिए लिख रही हूं, क्‍योंकि नेशनल टीवी पर एक अपरिपक्‍व पत्रकार की कोशिश को आपने नाकाम कर दिया। आपसे जो पहला सवाल पूछा गया वह था, ‘क्‍या आपको अपने अतीत पर पछतावा है?’ दरअसल पत्रकार का मकसद सिर्फ टीआरपी था।

Read Also: नर्स बनना चाहती थीं सनी लियोनी, पर कैसे बनीं Porn Star और पहुंच गईं Bollywood

संध्‍या ने आगे लिखा, ‘वह पत्रकार ज्‍यादा स्‍मार्ट नहीं था। वह आमिर खान से आगे किसी का नाम ले पाया। ऐसे में तुम्‍हें एंड्रिया ड्वोरकिन, कैथरीन मैक्निोन जैसे नाम लेने चाहिए थे। तुम्‍हें पत्रकार से पूछना चाहिए था, ‘अगर हम महिलाएं “मेरा शरीर, मेरी मर्जी” में विश्‍वास करते हैं तो फिर पोर्नोग्राफी रेगुलेटरी लिमिट के भीतर रहकर क्‍यों नहीं हो सकती है।

Read Also: मंदिर में कंडोम को प्रमोट करने पर सनी लियोन सहित Mastizaade के क्रू मेंबर्स पर FIR