सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अकमिंग फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ और ‘ठग्स ऑफ हिदोंस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारत की फिल्मों की ओर रुख्र किया है। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में अमिताभ बच्चन कैमियो करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इस अपने लुक को अमिताभ बच्चन ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, फिल्म में यह लुक उनका फाइनल तो नहीं लेकिन उसके बेहद करीब है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोधपुर में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग से समय निकाल कर बिग बी सीधे हैदराबाद पहुंचे और उन्होंने चिरंजीवी की फिल्म के लिए शूट शुरू कर दिया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक अहम किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे।
T 2757 -సూపర్ స్టార్ చిరంజీవి అదే ఫ్రేమ్ లో ఒక గౌరవం ఉండాలి pic.twitter.com/E2R2xKnm2C
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 28, 2018
T 2758 – NIRVAAN .. and the call of the Himalayas .. !! pic.twitter.com/OvGNr6OfAA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2018
T 2758 – SYEERA .. !! Narasimha Reddy .. the joy and honour of working with Chiranjeevi Garu .. !! మెగాస్టార్తో పని చేయడం గౌరవం pic.twitter.com/cysNhFBAgG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2018
फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ दक्षिण के जाने माने स्वाधीनता सेनानी उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दक्षिण के कई सुपरस्टार नजर आएंगे। राम चरण, सुरेन्द्र रेड्डी, विजय सत्पथी, जगपति बाबू और नयनतारा मुख्य किरदारों में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है हालांकि फिल्ममेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अमिताभ बच्चन फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ में एक बूढ़े पिता के किरदार में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिदोंस्तान’ में अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म 7 नंवबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
