अमिताभ बच्चन माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं। बड़े पर्दे के साथ-साथ वह छोटे पर्दे पर भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। हाल ही में उनका शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 सोनी टीवी पर शुरू हुआ है। गौर करने की बाद यह भी है कि इस शो के महज 5 एपिसोड टीवी पर प्रसारित किए जाने के बाद ही बिग-बी के ट्विटर फॉलोअर्स में जबरदस्त उछाल आया है। अमिताभ बच्चन को अब 2 करोड़ 9 लाख लोग ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं। अमिताभ ने इसके बाद अपने फैन्स को इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया भी कहा। बिग-बी ने ट्वीट कर कहा- 29 मिलियन ट्विटर पर… एक जमाना था जब केवल एक ही ने हमारे ट्वीट को देखा था। आज 29 मिलियन। सब आप लोगों की कृपा है।
अमिताभ के इस ट्वीट को 8 हजार 899 लोगों ने लाइक और हजार के करीब लोगों ने रीट्वीट किया है। 74 वर्षीय अमिताभ जल्द ही 101 नॉट आउट और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आएंगे। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कई माइनों में खास है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। साथ ही कैटरीना कैफ इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर होंगी। फिल्म की कहानी के बारे में अब तक कुछ खास साफ नहीं हुआ है और ना ही इसका कोई पोस्टर रिलीज किया गया है। लेकिन इतना जरूर है कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत माल्टा से हुई है। माल्टा में इस फिल्म के लिए कुछ एक्शन सीन फिल्माए गए हैं।
जब ये तीनों स्टार्स शूटिंग के लिए माल्टा गए हुए थे तब की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इन दिनों बिग-बी अपने शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर चर्चा में हैं। शो में इस बार कई छोटे बड़े परिवर्तन किए गए हैं जो कि इसे और ज्यादा खास बनाते हैं।