अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सच्चे ज्ञानी की परिभाषा बताई। उनके इस ट्वीट पर एक यूज़र ने उन्हीं के पुराने ट्वीट से उन पर पलटवार किया। यूज़र ने अमिताभ का 2012 का एक ट्वीट शेयर किया और कहा कि अब आप महाज्ञानी हो गए हैं। यूज़र ने अमिताभ बच्चन का पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर किया गया ट्वीट शेयर किया।
अमिताभ बच्चन ने आज के ट्वीट में लिखा, ‘सच्चा ज्ञानी वो ही है जो जानता है कि वो कुछ नहीं जानता।’ उनके इस ट्वीट पर डॉक्टर जसप्रीत सिंह मदान ने लिखा, ‘तो फिर आप सच्चे ज्ञानी हैं क्योंकि आप पहले सब जानते थे कि पेट्रोल महंगा है, हर तरफ़ महंगाई है। लेकिन अब आप जबसे ज्ञानी हुए हैं कुछ नहीं जानते, न महंगाई के बारे में न किसानों के बारे में। अब आप महाज्ञानी हो गए हैं।’
यूज़र ने अमिताभ का जो पुराना ट्वीट शेयर किया है उसमें अमिताभ ने पेट्रोल की महंगाई पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा। गाड़ी खरीदोगे कैश से और पेट्रोल लोन से आएगा।’ अमिताभ ने जब यह ट्वीट किया था तब कांग्रेस की सरकार थी और लोग पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान थे। अमिताभ ने भी उसी संदर्भ में यह ट्वीट किया था। हालांकि अब बीजेपी की सरकार है और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इस बात पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी से कुछ लोग उनके इसी पुराने ट्वीट को शेयर कर उनसे पूछते हैं कि अब वो कुछ क्यों नहीं बोलते।
मोहसिन नाम के यूज़र ने अमिताभ बच्चन का वही पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘आप भी जानते हैं पेट्रोल की कीमत आजकल, इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करते हो क्या?’ एडवोकेट सरबजीत सिंह ने पेट्रोल के दाम का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘अब कुछ तो बोलिए, सस्ता हो रहे पेट्रोल, डीजल के बारे में।’
T 3758 –
‘सच्चा ज्ञानी वो ही है जो जानता है कि वो कुछ नहीं जानता’ ~ Ef Vb— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 20, 2020
पीयूष शाह ने अमिताभ बच्चन को जवाब दिया, ‘जैसा की आप, आप जानते हैं कि आपका नाम पनामा पेपर्स में आया है फिर भी आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे कुछ जानते ही नहीं।’
कुछ यूजर्स अमिताभ के किसान आंदोलन पर न बोलने पर भी उन्हें घेरते दिखे। आई सपोर्ट फार्मर्स नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘वॉट्सएप का ज्ञान बस चेपते रहो आप।’ लखविंदर सिंह ने लिखा, ‘सर किसानों के हक की बात पर भी कोई ट्वीट कीजिए जिनका उगाया रोटी खाते हो आप हर रोज।’