बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन जल्द ही राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म सरकार के तीसरे सीक्वल में गणेश आरती गाते नजर आएंगे। अमिताभ ने इस बात की घोषणा खुद अपने ट्विटर हैंडल से की है। उन्होंने फिल्म से गाने की तस्वीरें भी जारी की हैं। गाने में अभिषेक न सिर्फ एक्ट करेंगे बल्कि आवाज भी उन्हीं की होगी। मंगलवार रात उन्होंने ट्वीट किया- सरकार 3 के आराधना करते हुए और गणेश जी की आरती करते हुए, जिसे मैंने ही गाया है।
वीडियो- बॉक्स ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’; रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि इस गाने को जुहू बीच पर फिल्माया गया है, और फिल्म में अमिताभ के रोल के मुताबिक वह तस्वीरों में काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा अरब सागर के जुहू तट के किनारे और एक मशहूर होटल के पीछे हुई शूटिंग। गणेश आरती के दौरान लिया गया गंभीर लुक मेरे रोल की डिमांड है। उन्होंने साफ करते हुए लिखा है कि इस आरती को उनके ही द्वारा गाया गया है, लेकिन यह सिद्धिविनायक मंदिर के लिए गाई गई उनकी आरती जैसा नहीं है। याद हो कि अमिताभ ने गणेश चतुर्थी से कुछ वक्त पहले प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के लिए भी गाना गाया था, जिसे मंदिर परिसर में ही शूट भी किया गया था।
T 2436 – In prayer for SARKAR 3 and the aarti for Ganesh, which I have sung ! pic.twitter.com/AUacOzfzxK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2016
ब्लॉग में अमिताभ ने बताया कि यह फिल्म, फिल्म सरकार का तीसरा भाग है, जो कि एक क्राइम मूवी थी। मालूम हो कि पिछले दो पार्ट्स में भी अमिताभ ही लीड रोल में थे। फिल्म सरकार 2005 में रिलीज हुई थी, जिसका सीक्वल सरकार राज 2008 में रिलीज की गई। औप अब जल्द ही इसका तीसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि इस फिल्म में अमिताभ के अलावा जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेई, यामी गौतल, रोनित रॉय और भारत दाभोलकर भी नजर आएंगे।

