अभिनेता अभिषेक बच्चन का मानना है कि अमिताभ बच्चन द्वारा हासिल किए गए मेगा-स्टारडम को हासिल करने का ख्याल किसी को नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसी शख्सियत सदियों में एक ही होती है।

चार दशक से ज्यादा के करियर में बिग बी ने दीवार, जंजीर, डॉन, शोले, नमक हलाल, अभिमान, बागबान, ब्लैक, पा जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 72 वर्षीय अमिताभ को पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

अभिषेक ने कहा, मेरे पिता ने जो सुपर स्टारडम हासिल किया है, मैं उसे प्राप्त करने की महत्वाकांक्षा नहीं रखता। कोई भी ऐसा करने के लिए महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता और न ही किसी को रखनी ही चाहिए क्योंकि यह संभव है ही नहीं।ह्ण उन्होंने कहा, ह्यवह सदियों में एक बार ही आते हैं। अच्छा होगा कि इस बात को स्वीकार किया जाए और आगे बढ़ा जाए।

PHOTOS: AICW 2015: रैम्प पर ऐश्वर्या राय बच्चन, कहा- ‘कभी नहीं लगा कि बॉलीवुड से दूर थी’

आप मेहनत करके अपना अलग मुकाम बनाओ। बिग बी, विजय नांबियार की आगामी फिल्म वजीर में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह लकवाग्रस्त शतरंज खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी हैं। अभिषेक ने कहा कि अपने पिता को एक बड़ी उम्र में पहुंच जाने के बावजूद खुद में नयापन लाते हुए देखना बेहद प्रेरणादायी है।