हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन विजय नांबियार की फिल्म ‘वजीर’ की बाकी बची शूटिंग पूरी कर रहे हैं जो उनके अनुसार फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

72 साल के अभिनेता फिल्म में फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी के साथ नजर आएंगे। फिल्म में वह एक लकवाग्रस्त व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो शतरंज का ग्रैंड मास्टर है।

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘ ‘वजीर’ पर काम जारी है, आखिरी मिनट के शूट किए जा रहे हैं जो फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा होंगे। प्रोडक्शन और कलाकारों के जाने पहचाने लोगों के साथ का आनंद।’’

अमिताभ रविवार को बेटे अभिषेक बच्चन के साथ निर्माता-निर्देशक करण जौहर के नए घर पर एक जश्न में शरीक हुए थे और अपने ब्लॉग पर करण के घर की तारीफ भी की।

पार्टी में अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं।