Twitter पर 73 साल के अमिताभ ने एक मैगजीन कवर शेयर किया जिसमें वह और जीनत पोज देते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने साथ में लिखा, “जीनत अमान के साथ एक पुराना Cine Blitz!”

अमिताभ और जीनत ने एक साथ कई फिल्‍मों में काम किया है। ‘महान, लावारिस, राम बलराम, दोस्‍ताना, द ग्रेट गैम्‍बलर, डॉन, पुकार और रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्‍मों में दोनों ने बड़े पर्दे पर साथ में अभिनय किया।