बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक पुरानी तस्वीर अपलोड की है। तस्वीर में बिग-बी एक पेड़ के नीचे कुर्ता-पायजामा पहन कर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा- 1968 में फिल्मों में काम करने के लिए मेरी जॉब एप्लीकेशन पिक्चर… कोई हैरानी की बात नहीं है कि मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। इस तस्वीर को महज 20 घंटे के भीतर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है। तस्वीर पर कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आप बेहतर के लायक थे।
एक अन्य यूजर ने लिखा- आपने बहुत लंबा सफर तय किया है… आपसे नफरत करने वालों के लिए यह बहुत बड़ा सबक है कि कभी किसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। गणेश नाम के एक यूजर ने लिखा- रिजेक्ट किया गया था इसीलिए इतिहास रचा गया। अमिताभ बच्चन से सिर्फ प्रेरणा, प्यार औऱ सम्मान मिलता है। मालूम हो कि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के पुत्र अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया था और उनके पिता ने कभी भी अपने बेटे को पैराशूट लैंडिंग का सहारा नहीं दिया। अमिताभ को तमाम जगहों से रिजेक्ट किया गया था और उन्हें खूब स्ट्रगल करना पड़ा था।
वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग-बी जल्द ही 2 बड़ी फिल्मों में नजर आने जा रहे हैं। इनमें से एक है आमिर खान, कैटरीना कैफ और फामिता सना शेख जैसे सितारों से सजी फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” और दूसरी है ऋषि कपूर के साथ बन रही फिल्म “102 नॉट आउट”। फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ में काम कर रहे हैं। जहां तक बात है फिल्म “102 नॉट आउट” की तो यह फिल्म भी अपने आप में खास है। इस फिल्म से बिग-बी और ऋषि कपूर 27 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ में वापसी करने जा रहे हैं।
