श्रीनगर से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले से सारा देश शोक में है। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 19 घायल हुए हैं। इस हमले के बाद न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बल्कि संपूर्ण राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। बॉलीवुड ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस हमले के बारे में ट्वीट करते हुए शहीदों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बॉलीवुड स्टार्स ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है। शाहरुख खान, शेखर कपूर, रितेश देशमुख और अदनान सामी समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस बारे में क्या कहा पढ़िए।

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में रविवार (18 सितंबर) को सुबह आतंकवादियों ने सैन्य शिविर पर हमला कर दिया, जिसमें 17 सैनिक सहीद हो गए। हमले इतना ज्यादा वहशी था कि कई जवानों के पहचान नहीं आ पाने के चलते उनके परिवारों को उनकी मौत की सूचना तक नहीं दी जा सकी है। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में दो दर्जन से अधिक जवान घायल भी हो गए हैं। आतंकवादी उरी शहर के पास स्थित इस सैन्य शिविर में सुबह 5.30 बजे घुसे थे।

[jwplayer dX6GMnzQ]

READ ALSO: पढ़िए उरी हमले की पूरी कहानी संक्षेप में