बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बिग बी की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। हिंदी सिनेमा में बीते कई सालों से सक्रिय होने के बावजूद अमिताभ बच्चन को आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के साथ काम करने में डर लगता है। इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने छोटे परदे के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।

बिग बी से जब हिंदी सिनेमा की वर्तमान महिला सुपरस्टार्स के बारे में सवाल किया गया तो अमिताभ बच्चन ने कहा, ”मुझे आज की यंग लेडीज जैसे अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के साथ काम करने में डर लगता है क्योंकि वह बहुत ज्यादा ब्रिलियंट हैं। सभी पॉवरफुल एक्ट्रेस हैं। खा ही जाएंगे हमको।” बॉलीवुड के ‘शहशांह’ ने आगे कहा, ”हमें सालों साल लग जाते थे और अभी भी हम अपने काम को निखारने के लिए काफी कोशिश करते हैं। जबकि इन लोगों को शूटिंग के पहले दिन से ही पता होता है कि क्या करना है। वे लोग बहुत आत्मविश्वास से लबरेज और मैच्योर हैं।”

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया कि वे वाहिदा रहमान, मीना कुमारी, नूतन और साउथ सिनेमा की अदाकारा सावित्री से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ”मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे वाहिदा रहमान और नूतन जी जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम करने का मौका मिला।” अमिताभ बच्चन वरुण धवन और रणबीर कपूर से भी काफी प्रभावित हैं। ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ एक्टर कार्तिक आर्यन की एक्टिंग भी बिग बी को खासा रास आई। अमिताभ ने आगे कहा, ”आज के समय में रणबीर, राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण धवन बहुत अच्छा कर रहे हैं। हाल ही में मैंने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ देखी मैं काफी प्रभावित हुआ।”