अमिताभ बच्चन स्टारर और अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म ‘पिंक’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी, लेकिन रिलीज से ठीक पहले प्रोड्यूसर शुजीत ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया है कि अमिताभ को इस फिल्म के लिए उन्हें ‘हां’ कहने के लिए महज 5 मिनट लगे। 94.3 की फ्रीक्वेंसी पर आने वाले एफएम रेडियो चैनल ‘रेडियो वन’ पर आरजे ऋषिकेश कानन से इंटर्व्यू में शुजीत ने यह खुलासा किया है। इसके अलावा भी शुजीत ने अपनी फिल्म के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। रेडियो जॉकी ऋषिकेश ने ‘पिकू’ के निर्देशक से इंटरव्यू के दौरान निकली कुछ बातों को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “सिर्फ 5 मिनट के विवरण के बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म पिंक के लिए हां कह दिया था, मुझ पर एक बड़ी जिम्मेदारी है – शुजीत सरकार।”

इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर अनिरुद्ध रॉय चौधरी, जो कि इस बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू कर रही हैं के बारे में भी बताया। शुजीत ने कहा कि म्यूजिक कंपोजर शांतनू मित्रा ने उन्हें अनिरुद्ध से परिचित कराया। ऋषिकेश ने ट्वीट किया है, ”स्कूल के वक्त से मेरे प्यारे दोस्त शांतनु ने मुझे अनिरुद्ध के बारे में बताया। गौरतलब है कि फिल्म पिंक एक कोर्टरूम ड्रामा है। फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसमें अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की बहुत तारीफ की जा रही है। फिल्म में अमिताभ एक गंभीर वकील की भूमिका में होंगे। हालांकि अभी फिल्म के गाने उस कदर लोगों की जुबान पर नहीं चढ़ सके हैं।
"After just 5 min narration @SrBachchan said yes to @TheFilmPink &thats a huge responsibility on me" @ShoojitSircar pic.twitter.com/xmlxmiusaL
— Hrishikesh Kannan (@HrishiKay) September 9, 2016
"My dear friend from college @ShantanuMoitra 1st introduced me to @aniruddhatony " @ShoojitSircar @TheFilmPink #943 pic.twitter.com/IUH94OoN8z
— Hrishikesh Kannan (@HrishiKay) September 9, 2016

