बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार ने बीते 7 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे न केवल बॉलीवुड सितारों बल्कि आम जनता को भी काफी झटका लगा। दिलीप कुमार ने अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आम लोगों के साथ-साथ कई बॉलीवुड कलाकार भी उनके बहुत बड़े फैन हैं। खास बात तो यह है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी दिलीप कुमार को अपना आइडल मानते थे। इतना ही नहीं, एक्टर का एक ऑटोग्राफ लेने के लिए उन्हें घंटों इंतजार भी करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भी उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई थी।

दिलीप कुमार से जुड़े इस किस्से को खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में साझा किया। बिग बी ने बताया कि उन्होंने 1960 के दशक में एक रेस्टोरेंट में दिलीप कुमार को देखा था। वह उस समय रेस्टोरेंट के मालिक से बातचीत में काफी व्यस्त थे। लेकिन काफी देर तक सोचने के बाद मैंने कांपते हुए उनसे ऑटोग्राफ लेने का निर्णय किया।

दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे बताया, “मेरे पास उस वक्त ऑटोग्राफ लेने के लिए कोई भी किताब नहीं थी। ऐसे में मैं बाहर गया, गली से एक किताब खरीदी और वापस रेस्टोरेंट में आ गया और यह देखकर मुझे काफी राहत मिली कि दिलीप साहब तब भी वहीं मौजूद थे।”

दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “वह पूरी तरह बातचीत में मशगूल थे। ऐसे में मैंने अपनी किताब को उनकी तरफ बढ़ाते हुए ऑटोग्राफ के लिए कहा। लेकिन उनकी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं मिला। उन्होंने न मुझे देखा और न मेरी किताब को और चंद समय बाद ही वह वहां से चले गए।”

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में बताया कि वह ऑटोग्राफ बुक आज भी उनके पास ऐसे ही रखी हुई है। इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि उस वक्त मेरे लिए उनके ऑटोग्राफ से ज्यादा उनकी मौजूदगी जरूरी थी। बता दें कि दिलीप कुमार से ऑटोग्राफ मिलने की अमिताभ बच्चन की इच्छा करीब 46 साल बाद पूरी हुई थी। दरअसल, फिल्म ‘ब्लैक’ की रिलीज के बाद दिलीप कुमार ने अमिताभ की तारीफ में एक खत लिखा था, जिससे उन्हें एक्टर का ऑटोग्राफ भी मिला।