बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक साथ ‘खून पसीना’, ‘अलाप’, ‘दो अंजाने’ और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में अक्सर उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता रहा है। हालांकि, अभी भी दर्शक दोनों को फिल्मों में साथ देखने के लिए एक्साइटिड रहते हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन से भी रेखा के साथ फिल्में करने को लेकर कई बार सवाल पूछे जा चुके हैं। अपने एक सवाल के जवाब में बिग बी ने यह तक कहा था कि वह बिल्कुल रेखा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, अमिताभ बच्चन से मीडिया इंटरेक्शन के दौरान पूछा गया था, “बहुत सारे प्रशंसक चाह रहे हैं कि आप और रेखा एक साथ आएं, आपने उनके साथ बहुत सारी सुपरहिट फिल्में भी की हुई हैं। तो क्या भविष्य में ये जोड़ी साथ दिख सकती है। क्या लोगों का ये सपना साकार हो सकता है।”
अमिताभ बच्चन ने इस बात का जवाब देते हुए कहा था, “कोई कहानी अगर लाएगा, मुझे अच्छी लगी तो क्यों नहीं काम करेंगे।” बता दें कि इसके अलावा अमिताभ बच्चन से मशहूर पत्रकार बरखा दत्त ने भी रेखा के साथ फिल्में करने को लेकर सवाल किया था। इसका बिग बी ने बखूबी जवाब भी दिया था।
बरखा दत्त ने अमिताभ बच्चन से पूछा था, “आपने रेखा के साथ ज्यादा फिल्मों में काम क्यों नहीं किया।” इसका जवाब देते हुए बिग बी ने कहा, “हमें कोई उचित कहानी नहीं मिली, इसलिए साथ काम नहीं किया।” बरखा दत्त ने आगे पूछा कि क्या यही एक कारण है? इसपर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “जी, यही एक कारण है।”
बता दें कि कई बार रेखा भी अमिताभ बच्चन के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा करती नजर आईं। सिमी गरेवाल को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं उनकी सीनियर थी। लेकिन एक जबरदस्त एक्टर अमिताभ बच्चन के सामने खड़ा होना, कोई आसान बात नहीं थी।”
रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘दो अंजाने’ फिल्म में काम करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, “जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया था तो मैं बहुत ही घबराई हुई थी। लेकिन मैंने बहुत कुछ चीजें सीखीं। मेरा ये विचार भी बदल गया कि सेट पर कैसे होना चाहिए।”