अमिताभ बच्चन ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में जो मुकाम हासिल किया है, वो किसी पहचान को मोहताज नहीं है। उन्होंने हर तरह के किरदार बखूबी निभाए और अपनी दमदार आवाज़ से लोगों का दिल जीता। अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी फिल्मों से जुड़ी यादें अक्सर शेयर करते रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने ऐसी ही एक तस्वीर और उससे जुड़ी यादें शेयर की।

दिसंबर 1988 में रिलीज़ हुई मनमोहन देसाई की फिल्म, ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में अमिताभ बच्चन ने एक गाने के लिए माइकल जैक्सन जैसे कपड़े पहन डांस किया था। अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने माइकल जैक्सन को कॉपी की थी लेकिन वो उसमें असफल रहे थे। ‘गंगा जमुना सरस्वती’ फिल्म के सेट से अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने माइकल जैक्सन जैसे कपड़े पहने हैं।

फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘जब मनमोहन देसाई ने सोचा कि मैं हमारी फ़िल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में माइकल जैक्सन को कॉपी कर सकता हूं.. मैं बहुत बड़ा फेलियर साबित हुआ था!!’ अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन जैसे कपड़े फिल्म के एक गाने, ‘डिस्को डांसर’ के दौरान पहने थे।

 

हालांकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी लेकिन लोगों ने इसके गानों को खूब पसंद किया था। अमिताभ के अलावा इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री, जया प्रदा, मिथुन चक्रवर्ती, अमरीश पुरी, निरूपा रॉय और अरुणा ईरानी थे। मनमोहन देसाई के साथ अमिताभ ने कई और फिल्में जैसे- कूली, मर्द, अमर अकबर एंथनी, नसीब आदि बनाई।

फिलहाल अमिताभ 78 साल की उम्र में भी अपने काम को लेकर काफी सक्रिय हैं। वो टीवी का फेमस गेमिंग रियलिटी शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। इसी साल उन्होंने ‘गुलाबो सिताबो’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। यह फिल्म उनकी पहली ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्म थी। इसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ काम किया था।

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। उनकी आनेवाली कुछ फिल्में हैं – ब्रह्मास्त्र (आलिया भट्ट और रणवीर कपूर), चेहरे, जिसमें वो इमरान हाशमी के साथ दिखेंगे। वो अजय देवगन की फिल्म, ‘Mayday’ में भी नज़र आएंगे।